UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गयी। शव की शिनाख्त नही हो पाई है।
युवक की दर्दनाक मौत
जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार/गुरुवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को जिला मर्चरी भिजवा दिया। अभीतक, शव की शिनाख्त नही हो पाई है। पुलिस, शव की शिनाख्त करवाने में जुटी हुई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: किया रिक्वेस्ट, हरकत में आई RPF।
Chandauli news: कोच के पहिये का टूटा स्प्रिंग, मची हड़कंप।
पैदल जा रहा था युवक
जानकारी के अनुसार अलीनगर क्षेत्र अंतर्गत सिंघीताली समीप एनएच 19 पर किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को उड़ा दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक पैदल कहीं जा रहा था, जब ये हादसा हुआ। हादसे में मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
नही हो सकी शिनाख्त
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त करने की कैशिश की, पर कोई सफलता नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जिला मर्चरी भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस, मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है।