Chandauli news: (VIDEO) तमंचे की तस्करी, बिहार से जुड़ा है तार।

UPDATE CHANDAULI NEWS

UPDATE CHANDAULI NEWS: जीआरपी और आरपीएफ ने अवैध तमंचा बरामद किया है। तमंचे को बिहार से तस्करी कर, दूसरे प्रान्तों में बेचने का काम किया जाता था।

Chandauli news: (VIDEO) तमंचे की तस्करी, बिहार से जुड़ा है तार।

तमंचे की तस्करी, 1 गिरफ्तार

जनपद चंदौली के डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम को रेलवे में तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। इस बार, अवैध असलहों की तस्करी की जा रही थी।


Chandauli news: (VIDEO) तमंचे की तस्करी, बिहार से जुड़ा है तार।

Chandauli news: (VIDEO) तमंचे की तस्करी, बिहार से जुड़ा है तार।

संयुक्त टीम के जवानों ने चेकिंग के दौरान एक अंतरप्रांतीय तस्कर को गिरफ्तार करने साथ उसके पास से भारी तादात में अवैध असलहा बरामद किया है। फिलहाल जीआरपी पुलिस, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: देर रात हादसा, युवक की मौत।

Chandauli news: तुरंत हरकत में आई RPF।



Chandauli news: (VIDEO) तमंचे की तस्करी, बिहार से जुड़ा है तार।

Chandauli news: (VIDEO) तमंचे की तस्करी, बिहार से जुड़ा है तार।

ऐसे मिली GRP/RPF को सफलता

दरसअल, रेलवे उच्चाधिकारियों द्वारा, ट्रेनों के माध्यम से हो रही अवैध तस्करी की रोकथाम करने के लिए खास दिशा-निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में तथा कुम्भ मेले को देखते हुए डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान जवानों ने प्लेटफार्म संख्या 1/2 हावड़ा एंड की तरफ एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। संदेह के आधार पर जवानों ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली।


Chandauli news: (VIDEO) तमंचे की तस्करी, बिहार से जुड़ा है तार।

Chandauli news: (VIDEO) तमंचे की तस्करी, बिहार से जुड़ा है तार।

तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

चेकिंग के दौरान अभियुक्त के पास से 315 तथा 312 बोर का कुल 8 तमंचा, 18 जिंदा कारतूस और 2 प्रतिबंधित लोहे की चाकू बरामद हुआ। जिसके बाद जवानों ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तथा थाने लाकर पूछताछ की।



सीओ ने कही ये बात

गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मूलचंद विश्वकर्मा है, जो कि जौनपुर का रहने वाला है। सीओ के अनुसार पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बरामद असलहा को बिहार के किसी अंजान व्यक्ति से खरीदता है और उसे विभिन्न प्रान्तों में ऊंचे दाम में बेचकर मुनाफा कमाता है। जीआरपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


To Top