UPDATE CHANDAULI NEWS: मुग़लसराय क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गयी। एएसपी ने घटना के जल्द पर्दाफांस करने की बात कही है।
महिला की हत्या से सनसनी
जनपद चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालिमहाल इलाके में एक अधेड़ महिला का हत्या कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गया। महिला के शव के पास एक रॉड मिला है। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसी रॉड से महिला की हत्या हुई है। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। वहीं मामले में परिजनों ने चोरी का भी आरोप लगाया है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 10 साल काटा सजा, फिर हुआ अरेस्ट।
Chandauli news: कांग्रेस नेता के मौत की हो निष्पक्ष जांच।
शराब के ठेके के सामने वारदात
जानकारी के अनुसार मृतका 65 वर्षीय हीरावती, मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत कालिमहाल स्थित एक देशी शराब के ठेके के सामने रहती थी। करकटनुमा मकान था और हीरावती, चखना बेचकर अपना जीवकोपार्जन चलाती थी। हीरावती का बेटा गोविंद, ई-रिक्शा चलाता है और वह दूसरी जगह रहता है। बताया जा रहा है कि रोज़ की तरह गोविंद ने गुरुवार की देर रात अपना ई-रिक्शा खड़ा किया और मां हीरावती से मिला। जिसके बाद वह वापस अपने घर चला गया।
सुबह मिली मौत की सूचना
शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे गोविंद को सूचना मिली कि उसके मां की मौत हो चुकी है। आनन-फानन में गोविंद मौके पर पहुंचा और दहाड़ मारकर रोने लगा। गोविंद की माने तो उसके मां के सिर से खुह बह रहा था। तथा पास में ही एक रॉड पड़ी थी। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने आवश्यक पूछताछ किया और शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।
एएसपी ने कही ये बात
घटना के बाबत एएसपी विनय कुमार ने बताया कि करीब 65 वर्षीय महिला की हत्या किया गया है। मृतका के परिजनों ने चोरी का आरोप भी लगाया है। उन्होंने बताया कि इस वारदात की खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गयी है। जल्द ही घटना का पर्दाफांस कर दिया जाएगा।
दारू की ठेके के साथ कनेक्शन ?
स्थानीय निवासियों की माने तो वृद्ध महिला स्वभाव में काफी अच्छी थी। महिला, चखना बेचती थी। पर ये भी आरोप है की महिला द्वारा, चोरी-छिपे देशी शराब बेचने का काम किया जाता था। देशी शराब की दुकान बंद होने की दशा में लोग, महिला से शराब खरीदते थें। बहरहाल, इस हत्या की वारदात में कहीं-न-कहीं देशी शराब के ठेके का कनेक्शन जुड़ा हो सकता है।