UPDATE CHANDAULI NEWS: डायल 112 के सभी वाहनों के मूवमेंट के लिए खास दिशा निर्देश दिया गया है। बेहतर रिस्पांस के लिए एसपी ने खास हिदायत दी।
डायल 112 को एसपी का खास निर्देश
एसपी आदित्य लांग्हे ने डॉयल 112 कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉयल 112 के सभी वाहनों को रात्रि में अपने-अपने निर्धारित पॉइंट से 2 किलोमीटर आगे और पीछे हूटर तथा फ्लैशर ऑन करके मूवमेंट करने के निर्देश दिए।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: छात्रा की शव मिलने से सनसनी।
Chandauli news: (VIDEO) 8 साल के बच्ची की हत्या,।
एसपी ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान एसपी ने कंट्रोल रूम द्वारा डायल 112 के 2 पहिया व 4 पहिया वाहनों की निगरानी, रिस्पॉन्स टाईम के बारे में पूछते हुए टाइमिंग को चेक किया। संबंधित को निर्देश दिए कि डॉयल 112 में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निष्पादन कम से कम समय में करें। मदद मांगने वाले और सूचना देने वाले दोनों तरह के लोगों के लिए बेहतर रिस्पांस मिलना चाहिए।
तुरंत मदद पहुंचाना उद्देश्य
एसपी ने बताया कि डायल 112 के जरिए मदद मांगने वाले लोगों तक तुरंत मदद पहुंचनी चाहिए। डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों (इवेन्ट्स) पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग की जाती है। जिसके संबन्ध में समय से पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया।