UPDATE CHANDAULI NEWS: रेल मंत्री द्वारा भेजे गए जवाब में 50 प्रतिशत बातें गुमराह करने की है। सपा सांसद ने मंडल रेल अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उक्त बातें, मीडिया के सामने कहीं।
रेल मंत्री का गुमराह करने वाली जवाब
चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने आज यानी सोमवार को मंडल रेल अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उन्हें कई खामियां मिली। बताया कि सदन में उन्होंने रेल मंत्री से विभिन्न समस्याओं के बाबत सवाल किया था। जिसका जवाब उन्हें मिला है। सपा सांसद ने आरोप लगाया कि रेल मंत्री की ओर से मिली जवाब का 50 प्रतिशत बातें, गुमराह करने की है। क्यों कि अस्पताल के स्थलीय निरीक्षण में उन्हें काफी अनियमितता मिली है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 40 फ़ीट रोड पर पॉलिटिक्स ?
Chandauli news: शराब की तलब में कर दिया हत्या।
क्या थें सपा सांसद के सवाल ?
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चंदौली की जनता द्वारा उन्हें रेलवे से संबंधित कई शिकायतें मिली थी। जिसमे यात्री सुविधा, रेल कर्मियों के खराब आवास की स्थिति, बजबजाती नालियां, सफाई की कमी, रेलवे अस्पताल में अनियमितता आदि शामिल है। इन समस्याओं के बाबत उन्होंने सदन में रेल मंत्री से सवाल किया था। रेल मंत्री की ओर से जवाब भी आया।
रेल मंत्री पर गुमराह करने का आरोप
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि रेल मंत्री की ओर से जो जवाब आया, उसमें गुमराह करने की कौशश किया गया है। आधी-अधूरी सूचना दिया गया। सपा सांसद ने बताया कि रेल मंत्री द्वारा जो जवाब भेजा गया वह सही है या नही, ये परखने के लिए उन्होंने आज मंडल रेल अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया और पाया कि रेल मंत्री द्वारा दिये गए जवाब में पचास प्रतिशत बातें, गुमराह करने की है।
रेल मंत्री को रिपोर्ट भेजेंगे सांसद
सपा सांसद ने बताया कि निरीक्षण का उन्होंने वीडियोग्राफी करवाया है। जिसकी रिपोर्ट वह रेल मंत्री को भेजेंगे। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में जब बजट सत्र चलेगा, उस दौरान वे रेल मंत्री से इसका जवाब मांगेंगे।
क्यों न प्रिविलेज एक्ट में हो कार्यवाही
सपा सांसद ने बताया कि आखिर रेल मंत्री ने गुमराह करने की कौशश क्यों की ? वह सदन में खड़े होकर पूरे देश से माफी मांगे और क्यों न रेल मंत्री पर प्रिविलेज एक्ट के अनुसार कार्रवाई किया जाए।
सांसद की सख्त चेतावनी
सपा सांसद ने बताया कि मंडल रेल अस्पताल में कोई भी स्पेशलिस्ट नही है और न ही कोई आधुनिक इंस्ट्रूमेंट, जिससे क्रिटीकल मरीजों का इलाज हो सके। उन्होंने बताया कि वे इन सभी मुद्दों को वह दिल्ली जाकर अवगत कराएंगे। अगर उनकी मांगों को देखते हुए सुविधाएं तथा बजट दे दिया गया तो ठीक, नही तो सदन के अंदर उनको कठगरे में खड़ा कराएंगे।
सीएमएस पर आरोप पर बोलें
मंडल रेल अस्पताल के सीएमएस पर रेफर न करने सहित तीमारदारों द्वारा लगाए गए अन्य आरोपों पर सांसद ने बताया कि उन्होंने सब कुछ सुना है। बताया कि सीएमएस का लैंग्वेज पीब्लेम होने के कारण कुछ असुविधाएं हुई है। हो सकता है कि मरीजों तथा उनके तीमारदार, सीएमएस की बातें नही समझ पाएं हो। बताया, इन सभी मुद्दों पर डिस्कशन हुआ है। अस्पताल की सफाई व्यवस्था सही पाई गई है। बाकी अन्य सुविधाओं के बाबर डीआरएम को निर्देशित किया गया है।
क्रिटीकल मरीजों को करें रेफर
सपा सांसद ने मंडल रेल अस्पताल में भर्ती क्रिटीकल मरीजों को न रोकने की बात कही। उन्होंने बताया कि तीमारदारों के मांग के अनुसार उन्हें रेफर किया जाए। रेल विभाग की ये जिम्मेदारी बनती है कि मरीज और उनके परिजनों को, कठिन परिस्थितियों में उचित इलाज का व्यवस्था मिल सके।