Chandauli news: रेल यात्री ने किया रिक्वेस्ट, तुरंत हरकत में आई RPF।

UPDATE CHANDAULI NEWS

UPDATE CHANDAULI NEWS: रेल यात्री के एक रिक्वेस्ट पर डीडीयू RPF तुरंत हरकत में आई। यात्री का मदद किया। RPF का रिस्पांस देख यात्री ने दिल से आभार जताया।

Chandauli news: रेल यात्री ने किया रिक्वेस्ट, तुरंत हरकत में आई RPF।

रेल यात्री ने किया रिक्वेस्ट

साल के आखरी दिन यानी मंगलवार को डीडीयू आरपीएफ के जवानों ने कुछ ऐसा काम किया, की रेल यात्री ने जवानों का दिल से आभार जताया। बिहार निवासी एक व्यक्ति का पिट्ठू बैग, यात्रा के डीडीयू स्टेशन पर छूट गया था। उक्त व्यक्ति ने डीडीयू आरपीएफ से बैग को ढूंढने के लिए रिक्वेस्ट की। आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाई और बैग को बरामद कर उक्त व्यक्ति के हवाले कर दिया।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: ट्रेन के पहिये का टूटा स्प्रिंग।

Chandauli News: रफ्तार का कहर, एक कि मौत।



Chandauli news: रेल यात्री ने किया रिक्वेस्ट, तुरंत हरकत में आई RPF।

Chandauli news: रेल यात्री ने किया रिक्वेस्ट, तुरंत हरकत में आई RPF।

डीडीयू से सासाराम कर रहा था यात्रा

जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के रोहतास ज़िला निवासी रजनीश कुमार, डीडीयू से सासाराम यात्रा पर था। डीडीयू स्टेशन के फूट ओवर ब्रिज पर उसका पिट्ठू बैग कहीं छूट गया है। अपने गंतव्य तक पहुंचने के बाद यात्री ने देखा कि उसका बैग नही है। यात्री रजनीश ने इसकी जानकारी डीडीयू आरपीएफ को दिया। तथा बैग को ढूंढने की रिक्वेस्ट की।


Chandauli news: रेल यात्री ने किया रिक्वेस्ट, तुरंत हरकत में आई RPF।

Chandauli news: रेल यात्री ने किया रिक्वेस्ट, तुरंत हरकत में आई RPF।

Chandauli news: रेल यात्री ने किया रिक्वेस्ट, तुरंत हरकत में आई RPF।

सूचना पर आरपीएफ हुई एक्टिव

यात्री के सूचना पर डीडीयू आरपीएफ के जवान तुरंत एक्टिव हो गए और बैग की तलाश शुरू की। आरपीएफ के ऑन ड्यूटी अधिकारी, सहायक उप निरीक्षक प्रभुनाथ राय, यात्री द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचें और खोजबीन प्रारंभ किया। उन्होंने देखा कि पुल के पूर्वी किनारे कुछ यात्री बैठें हुए है। उनके बगल में एक बैग था। जैसा कि उक्त यात्री द्वारा बताया गया था। जवान द्वारा बैग को कब्जे में लिया गया। जिसके बाद यात्री को वह बैग दिखाया गया। यात्री द्वारा जो भी जानकारी दी गयी थी, उसको देखते हुए बैग के अंदर मोजूद सामान का मिलान किया गया। जो कि सही निकला।


Chandauli news: रेल यात्री ने किया रिक्वेस्ट, तुरंत हरकत में आई RPF।

अपना बैग लेने पहुंचा यात्री

आरपीएफ की सूचना पर यात्री रजनीश कुमार, डीडीयू पोस्ट पहुंचे। बैग का पहचान किया और पहचान बाबत प्रमाण प्रस्तुत की। जिसके बाद बैग को यात्री के हवाले कर दिया गया। बैग मिलने के बाद यात्री ने आरपीएफ के त्वरित कार्रवाई का दिल से आभार प्रकट किया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताता की बरामद बैग की अनुमानित कीमत 30000 रुपये है। उन्होंने बताया की डीडीयू आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत साल 2024 में सैकड़ो यात्रियों का सामान सुरक्षित बरामद कर यात्रियों को सकुशल वापस किया गया है।आरपीएफ डीडीयू द्वारा इस अभियान के तहत आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।



To Top