Chandauli news: 40 फ़ीट रोड पर पॉलिटिक्स ? चेयरमैन की गैर मौजूदगी पर सवाल।

UPDATE CHANDAULI NEWS

UPDATE CHANDAULI NEWS: क्या 40 फ़ीट रोड निर्माण के नाम पर पॉलिटिक्स हो रही ? शिलान्यास में चेयरमैन की गैर मौजूदगी, चर्चा का विषय बना है।

Chandauli news: 40 फ़ीट रोड पर पॉलिटिक्स ? चेयरमैन की गैर मौजूदगी पर सवाल।

40 फ़ीट रोड पर पॉलिटिक्स ?

चंदौली के पीडीडीयू नगर अंतर्गत पटेल नगर स्थित 40 फ़ीट रोड का शिलान्यास हुआ है। इस शिलान्यास से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है। क्यों कि कई वर्षों बाद, सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। वीडीए ने, नगर में चालीस फीट रोड के इंटरलॉकिंग कार्य की सौगात दी। शनिवार को भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय सभासद भारती यादव सहित अन्य भाजपा सभासद तथा विधायक के करीबी मौजूद रहें। लेकिन मौके पर चेयरमैन सोनू किन्नर की गैर मौजूदगी, चर्चा का विषय बनी हुई है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: शराब की तलब में कर दिया हत्या।

Chandauli news: युवक की दर्दनाक मौत, फरार।



Chandauli news: 40 फ़ीट रोड पर पॉलिटिक्स ? चेयरमैन की गैर मौजूदगी पर सवाल।

Chandauli news: 40 फ़ीट रोड पर पॉलिटिक्स ? चेयरमैन की गैर मौजूदगी पर सवाल।

Chandauli news: 40 फ़ीट रोड पर पॉलिटिक्स ? चेयरमैन की गैर मौजूदगी पर सवाल।

चेयरमैन को नही भेजा आमंत्रण

बताया जा रहा है कि शिलान्यास का पूरा कार्यक्रम वीडीए की ओर से आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में सभी को चेयरमैन के आने की उम्मीद थी। पर चेयरमेन, मौके पर नही दिखी। इस बाबत जब फोन के माध्यम से चेयरमेन से संपर्क साधा गया तो चेयरमेन सोनू किन्नर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के बावत उन्हें कोई आमंत्रण नही मिला। अब, नगर के प्रमुख को इतने बड़े अवसर में बुलाया न जाना, चेयरमैन का सत्ता पार्टी से न होना, इससे जोड़कर देखा जा रहा है। जो कि नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Chandauli news: 40 फ़ीट रोड पर पॉलिटिक्स ? चेयरमैन की गैर मौजूदगी पर सवाल।

Chandauli news: 40 फ़ीट रोड पर पॉलिटिक्स ? चेयरमैन की गैर मौजूदगी पर सवाल।

पहले भी हुआ था टेंडर

मिली जानकारी के अनुसार बीते दो साल पहले भी इस सड़क का टेंडर किया गया था। लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा एनओसी न दिए जाने के कारण, टेंडर निरस्त हो गया था। कार्यक्रम के दौरान विधायक रमेश जायसवाल द्वारा बताया गया था कि उनके प्रयास स वीडीए के माध्यम से ये सड़क, आखिरकार बनने जा रहा है। बहरहाल, सड़क बनने की सूचना पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं चेयरमैन को कार्यक्रम में न बुलाने के बाबत जब भाजपा विधायक को फोन किया गया, तो उनका फोन नही उठा।



To Top