UPDATE CHANDAULI NEWS: मुन्ना हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। मुन्ना के साथ पत्नी को आपत्ति जनक अवस्था मे अभियुक्त ने पकड़ा था। हत्या की ठानी और वारदात को अंजाम दिया।
48 घंटे में हत्याकांड का पर्दाफांस
चंदौली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही जिले के बलुआ क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की भाई ने हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। वहीं मामले में नाजायज संबंधों के कारण हत्या करने की बात सामने आई है।
मिला था रक्तरंजित शव
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को सकलडीहा क्षेत्र अंतर्गत देवरापुर गांव निवासी 25 वर्षीय मुन्ना यादव का शव, बलुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत बंशीपुर ग्राम सभा के समीप खेत में रक्तरंजित अवस्था मे मिला था। मृतक के शरीर पर घाव/चोट के निशान मिले थे। ऐसा लग रहा था कि, किसी धारधार हथियार से मृतक पर वार किया गया था। 16 दिसंबर को मृतक के भाई बबलू यादव ने हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: आशनाई में हत्या की आशंका।
Chandauli news: 7 अन्तर्राज्जिय शराब तस्कर गिरफ्तार।
ऐसे मिली पुलिस को सफलता
उक्त मामले में पुलिस द्वारा विवेचना किया जा रहा था तो राकेश सिंह का नाम सामने आया। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सुरतापुर काली मंदिर के पास संदिग्ध व्यक्ति राकेश सिंह यादव उर्फ बल्ली को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की। पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभिगुक्त राकेश सिंह ने हत्या करने की बात स्वीकार की।
अवैध संबंधों के चलते हत्या
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राकेश सिंह यादव ने बताया कि मृतक मुन्ना यादव को उसने, अपनी पत्नी के साथ उसी के कमरे में आधी रात को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था। घटना, एक–डेढ़ माह पहले की है। अभियुक्त ने बताया कि इसके बाद उसने अपनी पत्नी व मुन्ना यादव को कई बार समझाया और दोनों पर नज़र रखना शुरू किया। कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चल रहा था। पर बाद में मुन्ना, किसी न किसी बहाने उसके पत्नी के साथ संबंध बनाता रहा। जिस कारण उसके परिवार की भी बदनामी हो रही थी।
हत्या का बनाया प्लान
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व, मुन्ना यादव की पत्नी पूजा को चहनियां के एक अस्पताल में लड़की पैदा हुई है। उसने मुन्ना को हमेशा के लिए हटानें की ठान ली थी। वह मुन्ना से मिला और उसे पिता बनने की बधाई दी। अभियुक्त ने सारी बाते भूल कर मुन्ना को पार्टी करने और रुपये देने के बहाने सकलडीहा स्थित अपने दुकान, सत्यम गारमेण्ट्स में बुलाया। मुन्ना के आने से पहले ही अभियुक्त ने चाकू खरीदकर बाइक के डिग्गी में रख लिया था।
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
16 दिसंबर की करीब शाम 6 बजे मुन्ना अभियुक्त के दुकान पर पहुंचा। करीब साढ़े छह बजे अभियुक्त ने अपनी कपड़ो की दुकान को बंद किया और अपने मोटरसाइकिल पर मुन्ना को बैठाकर पपौरा होते हुए अमिलाई माइनर नहर से मुड़ कर महगाँव शराब ठेका पर पहुंचें। वहां से दोनों ने अग्रेजी शराब व गिलास लिया और बंशीपुर नहर पुलिया पर चले गए। अभियुक्त राकेश सिंह यादव, योजना के मुताबिक मुन्ना यादव के पैग में ज्यादा शराब एवं अपनें पैग में नाम मात्र का शराब डालकर पीता पिलाता रहा। मुन्ना जब अधिक नशे में हो गया, तो अभियुक्त ने डिग्गी से चाकू निकाला और मुन्ना के गले तथा पेट मे चाकू से कई वार कर दिया। इसके बाद अभियुक्त, मौके पर चाकू छोड़कर बाइक से अपने घर निकल गया। मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।