UPDATE CHANDAULI NEWS: पुलिस ने हीरावती हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी है।
पुलिस ने हत्या का किया पर्दाफांस
चंदौली पुलिस ने बीते दिनों मुग़लसराय क्षेत्र अंतर्गत काली महाल में हुए हीरावती हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसने हत्या कारित करने की बात कबूल लिया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: युवक की दर्दनाक मौत।
Chandauli news: हत्या की सनसनीखेज वारदात।
जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह, जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालिमहाल स्थित एक घर मे 65 वर्षीय हीरावती का रक्तरंजित शव मिला था। मृतका, देशी शराब की दुकान के सामने एक करकट नुमा घर मे अकेली रहती थी। जीवन-यापन के लिए वह चखना बेचने का काम करती थी। मृतका के सिर पर चोट के निशान थे। साथ ही मौके पर एक रॉड भी मिला। मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस, घटना की छानबीन में जुट गई।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
हत्याकांड की पर्दाफांस में लगी पुलिस टीम द्वारा मार्गों तथा घरों में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में जुट गई।
मुखबीर से मिला इनपुट
पुलिस उक्त व्यक्ति का तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच पुलिस को मुखबिर से इनपुट मिला। मुखबीर ने पुलिस को बताया कि जो व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहा है उसका नाम हिमांशु गुप्ता है, जो कि कालिमहाल चौराहे में रहता है।
पुलिस की कार्यवाही
सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम तत्काल, मुखबीर को साथ लेकर कालीमहाल चौराहे पर पहुंची। मुखबीर द्वारा मकान को दिखाते हुए पुलिस को इशारा किया गया। पुलिस टीम, घर के दरवाजे पर पहुंची। दरवाजे पर एक व्यक्ति बैठा मिला। जो कि सफेद काला चेकदार मफलर व हलके आसमानी रंग की हुड्डी वाला टी शर्ट पहना था। टी-शर्ट पर अंग्रेजी शब्द में "BALENCIAGA" लिखा था। तथा टी-शर्ट पर खून के दाग लगे हुए थे। पुलिस ने इसी व्यक्ति को घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज में देखा था। उक्त फुटेज में व्यक्ति मृतका के कमरे में जाता दिखा था और करीब 20 मिनट तक वह कमरे में ही रहा। बाहर निकलते समय व्यक्ति ने अपना मुंह छिपा लिया था। शक पक्का होने पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की।
शराब की तलब में किया हत्या
पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अभियुक्त ने बताया कि हीरावती देवी की हत्या, उसी ने की है। कारण पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि वह बहुत नशे में था। रात को नशा कम हुआ तो और शराब पीने की तलब लगी। वह कालीमहाल के चतुर्भुजपुर रोड स्थित देशी शराब ठेका के सामने हीरावती देवी के टीन शेड में पहुंचा। उसने हीरावती से चखना और शराब मांगा। हीरावती ने बताया कि वह शराब नही बेचती है तथा उसे कुछ भी देने से मना कर दिया। अभियुक्त ने बताया कि इसपर उसे काफी गुस्सा आया। उसने हीरावती को गाली देना शुरू किया। हीरावती भी गाली देने लगी और कमरे ने रखा लोहे का रॉड उठा लिया। अभियुक्त ने बताया कि उसने हीरावती के हाथ से लोहे का रॉड छीना तथा उसी रॉड से हीरावती के सिर पर कई बार बार कर दिया। जिसके बाद वह मुंह ढककर घर से बाहर निकल गया।
एसपी ने किया खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा हत्या की घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।