Chandauli news: युवक की दर्दनाक मौत, मारने वाला हुआ फरार।

UPDATE CHANDAULI NEWS

UPDATE CHANDAULI NEWS: धीना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत ही गयी। हादसे के बाद लोगों ने उग्र रूप दिखाया।

Chandauli news: युवक की दर्दनाक मौत, मारने वाला हुआ फरार।

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत

जनपद चंदौली के धीना थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग उग्र हो उठे और सड़क पर शव रख धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: हत्या की सनसनीखेज वारदात।

Chandauli news: जब बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड।



Chandauli news: युवक की दर्दनाक मौत, मारने वाला हुआ फरार।

Chandauli news: युवक की दर्दनाक मौत, मारने वाला हुआ फरार।

बाइक से निकला था युवक

जानकारी के अनुसार सकलडीहा थानाक्षेत्र अंतर्गत कसवड़ गांव निवासी लालू जायसवाल, रविवार की सुबह बाइक सवार होकर कहीं जाने के लिए निकला था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धीना थाना क्षेत्र के इमलिया गांव मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक सिलेंडर लदी ट्रक ने बाइक सवार लालू को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।


Chandauli news: युवक की दर्दनाक मौत, मारने वाला हुआ फरार।

Chandauli news: युवक की दर्दनाक मौत, मारने वाला हुआ फरार।

ट्रक चालक ट्रक छोड़ हुआ फरार

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार नही हो सका। क्यों कि ट्रक का पहिया, मिट्टी में धंस गया था। चालक, ट्रक को छोड़ मौके से भाग निकला। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और शव के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गई। पर लोग, मौके पर उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।


Chandauli news: युवक की दर्दनाक मौत, मारने वाला हुआ फरार।

पुलिस ने समझा कर करवाया शांत

सूचना पर आला अधिकारियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की प्रयास किया तो लोगों ने शव देने से इनकार कर दिया। मामले में पुलिस द्वारा लोगों को समझाने तथा उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। इस बावत सीओ सकलडीहा श्री रघुराज ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गयी है। शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


To Top