UPDATE CHANDAULI NEWS: हाइवे पर छात्रा का शव मिला है। आज सुबह ही एक बच्ची का शव मिला था। बीते 24 घंटे में ये दूसरी घटना है।
छात्रा की शव मिलने से सनसनी
जनपद चंदौली के अलीनगर थानाक्षेत्र में इंटर के छात्रा की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मामले में हत्या का अंदेशा जताया गया है। स्थानीय लोगों ने शव देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त करवाने के बाद उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस, घटना की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि 24 घंटे में ये ऐसी दूसरी घटना है। आज सुबह ही, पड़ाव के सुजाबाद क्षेत्र में एक 8 साल के बच्ची का शव, बोरे में मिला था। हालांकि, मामला वाराणसी का था। इस मामले में भी हत्या कर शव फेंकने की बात सामने आई है। उक्त मामले में वाराणसी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: (VIDEO) 8 साल के बच्ची की हत्या।
Chandauli news: 20 हज़ार का इनामियां गिरफ्तार।
लापता थी इंटर की छात्रा
जानकारी के अनुसार बिहारी सोनकर की 18 वर्षीय बेटी संजू सोनकर, बीते मंगलवार को अज्ञात कारणों से घर से लापता हो गयी। परिजनों ने संजू का काफी तलाश किया, पर उसका पता नही चल सका। बुधवार की सुबह संजू का शव अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे के किनारे, कटरिया गांव के पास मिली। स्थानीय लोगों ने शव देखा तो मौके पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।
परिजनों ने जताया हत्या की अंदेशा
मामले में मृतका के परिजनों ने हत्या की अंदेशा जताते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। परिजन इसे, एक सोची-समझी साजिश करार दे रहें है। वहीं इस बाबत अलीनगर पुलिस द्वारा बताया गया कि परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के कारणों की पता चल पाएगी। वहीं पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात सामने आ रही है।