Chandauli news: मुसीबत में नही दिया साथ, गर्दन काट उतारा मौत के घाट।

UPDATE CHANDAULI NEWS

UPDATE CHANDAULI NEWS: साथी द्वारा मुसीबत के समय आर्थिक मदद नही दिया गया तो उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले में दो की गिरफ्तारी की गई है।

Chandauli news: मुसीबत में नही दिया साथ, गर्दन काट उतारा मौत के घाट।

चरवाहे की मौत का खुलासा

चंदौली पुलिस ने बीते 28 दिसंबर को चकिया क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बीते शनिवार को चकिया के घने जंगलों में एक चरवाहे की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। मामले में पुलिस को बकरी चुराने को लेकर हत्या का अंदेशा था। पर जांच में कुछ और ही निकला। चरवाहे का हत्या सिर्फ इसलिए किया गया था क्यों कि उसने अपने साथियों को आर्थिक मदद देने से इनकार कर दिया था। मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: रेल मंत्री ने किया गुमराह, सपा सांसद

Chandauli news: शराब की तलब में कर दिया हत्या।



Chandauli news: मुसीबत में नही दिया साथ, गर्दन काट उतारा मौत के घाट।

Chandauli news: मुसीबत में नही दिया साथ, गर्दन काट उतारा मौत के घाट।

जंगल मे मिला था चरवाहे का शव

जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंडी गांव निवासी राजेश खरवार, बीते शनिवार की सुबह करीब 10 बजे बकरियाँ चराने के लिए गुलाल बांध लम्ठा घाट के ऊपर जंगल मे गया था। दोपहर करीब दो बजे कपिल नामक एक व्यक्ति ने अपनी मोबाइल से ग्राम प्रधान को सूचना दिया कि कुछ अज्ञात लोग, सुर्ती मांगने के बहाने राजेश के पास पहुंचे और किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने भी मौके का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने मृतक के भाई गुड्डू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया तथा घटना की जांच शुरू की।


Chandauli news: मुसीबत में नही दिया साथ, गर्दन काट उतारा मौत के घाट।

पुलिसिया जांच में दो नाम आया सामने

चकिया पुलिस द्वारा उक्त मामले में साक्ष्य संकलन के साथ साथ अन्य पहलुओं पर जांच किया जा रहा था। पुलिस की जांच में दो लोगों के नाम क्रमशः बोधन राम और कपिल बहेलिया का नाम सामने आया। कपिल वही व्यक्ति था जिसने ग्राम प्रधान को फोन से राजेश के मौत की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर उपोरोक्त दोनों व्यक्तियों को मोड़वा पहाड़ी के पास घेराबन्दी कर पकड़ लिया तथा कोतवाली लाकर दोनों से पूछताछ की।


Chandauli news: मुसीबत में नही दिया साथ, गर्दन काट उतारा मौत के घाट।

हत्या का मोटिव आया सामने

पुलिस के अनुसार पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 28 दिसंबर यानी शनिवार को वे दोनों लम्ठा पहाड़ी पर बकरी चरा रहें थें। मृरक राजेश भी उसी जगह बकरियां चरा रहा था। मौके पर अभियुक्त बोधन राम ने राजेश खरवार से लड़की की शादी के लिए पैसे मांगे। पर राजेश हीलाहवाली करने लगा। अभियुक्त बोधन के अनुसार करीब एक साल पहले भी उसने राजेश से रुपयों की मांग की थी। उस वक़्त भी राजेश ने बोधन का मदद नही किया था। जिससे बोधन काफी नाराज था। अभियुक्त बोधन ने अपने साथी कपिल को अपने बातों में लिया और बताया कि राजेश, किसी भी मुसीबत में उनका साथ नही देता। इस पर कपिल ने बताया कि राजेश खरवार द्वारा उसके हितैशी पंचम का उसके पत्नी से रिश्ता होना बताते हुए गांव में शोर मचाया गया था। जिससे उसकी काफी बदनामी हुई थी। उसी दिन से वह राजेश को रास्ते से हटाने का सोच रहा था।


Chandauli news: मुसीबत में नही दिया साथ, गर्दन काट उतारा मौत के घाट।

हत्या का बनाया योजना

बोधन राम व कपिल बहेलिया ने राजेश को रास्ते से हटाने का योजना बनाया। तय योजना के मुताबिक बोधन और कपिल उसी पहाड़ी पर पहुंचा, जहां राजेश बकरियां चरा रहा रहा। मौका मिलते ही दोनों ने कुल्हाड़ी से राजेश की गर्दन पर वार कर दिया जिससे मौके पर ही राजेश की मौत हो गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद बोधन और कपिल, बकरियों को लेकर चोर-चोर चिल्लाते हुए मौके से चले गए। दोनों पहाड़ी पर ही इधर-उधर भटकते रहें। दोनों ने तय किया कि अंधेरा होने पर वे घर जाएंगे तथा कहीं भाग निकलेंगे। पर उन्हें भागने का मौका नही मिला। पुलिस ने दोनों को पहाड़ी से ही गिरफ्तार कर लिया।


एसपी ने किया खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए एसपी आदित्य लांगहे ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा घटना मे प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है। उक्त कुल्हाड़ी को घटनास्थल से पूरब की ओर झाड़ियों में बोरे में छिपाकर रखा गया था। एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने हत्या की घटना कारित करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


 

To Top