Chandauli news: कांग्रेस नेता के मौत की हो निष्पक्ष जांच, डीएम को पत्रक।

UPDATE CHANDAULI NEWS

UPDATE CHANDAULI NEWS: कांग्रेसियों ने डीएम को पत्रक सौंप, कांग्रेस युवा मोर्चा के पूर्व सचिव प्रभात पाण्डे के मौत की निष्पक्ष जांच का मांग किया है।

Chandauli news: कांग्रेस नेता के मौत की हो निष्पक्ष जांच, डीएम को पत्रक।

कांग्रेस नेता के मौत की हो निष्पक्ष जांच

जनपद चंदौली में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली का एक प्रतिनिधिमंडल, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में डीएम से मुलाकात किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक पत्रक डीएम को सौंपा। तथा पिछले दिनों लखनऊ में, विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुए कांग्रेस नेता प्रभात पाण्डेय के मौत की निष्पक्ष जांच कराने का मांग की। साथ ही उचित कार्रवाई कर मृतक के परिवार को मुआवजा देने की भी बात रखी।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: हत्यारोपी के साथ पुलिस का एनकाउंटर

Chandauli news: डायल 112 को एसपी का खास निर्देश।



Chandauli news: कांग्रेस नेता के मौत की हो निष्पक्ष जांच, डीएम को पत्रक।

Chandauli news: कांग्रेस नेता के मौत की हो निष्पक्ष जांच, डीएम को पत्रक।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की दी गयी थी सूचना

प्रदेश महासचिव सरिता पटेल ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश सरकार के कुशासन के खिलाफ 18 दिसम्बर , 2024 को विधानसभा के घेराव का पूर्व निर्धारित शांतिपूर्वक कार्यक्रम आयोजित था। जिसकी सूचना प्रदेश सरकार सहित संबंधित अपेक्षित को भी थी।


Chandauli news: कांग्रेस नेता के मौत की हो निष्पक्ष जांच, डीएम को पत्रक।

परंतु शांतिपूर्वक आयोजित इस घेराव कार्यक्रम को विफल करने तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक जाने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कटीली नुकीली बैरिकेटिंग लगाने के अलावा पुलिस बल का प्रयोग किया गया था। परिणाम स्वरूप, प्रदेश कांग्रेस युवा मोर्चा के पूर्व सचिव, प्रभात पाण्डे को अपनी जान गवानी पड़ी। सरिता पटेल ने कहा कि पुलिस की बर्बरता से हुई इस होनहार युवा नेता और देश के भविष्य की दुःखद मृत्यु से हम सभी मर्माहत है।


Chandauli news: कांग्रेस नेता के मौत की हो निष्पक्ष जांच, डीएम को पत्रक।

Chandauli news: कांग्रेस नेता के मौत की हो निष्पक्ष जांच, डीएम को पत्रक।


पुलिस की बर्बरता का शिकार कांग्रेस

जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि हम कांग्रेसजन, पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए। अपने इस युवा नेता की मृत्यु की निष्पक्ष न्यायिक जांच किया जाए। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। उक्त मामले में दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाई की जाए। ताकि न्याय हो सके। इस दौरान प्रदेश महासचिव सरिता पटेल, मधु राय, आनंद शुक्ला, गंगा प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, राम मूरत गुप्ता, राधेश्याम यदुवंशी, दंगल यादव, अनिल श्रीवास्तव, श्रीकांत पाठक, नरेंद्र तिवारी इत्यादि कांग्रेस जन मौजूद रहे।


To Top