Chandauli news: (VIDEO) 8 साल के बच्ची की हत्या, बोरे में मिला शव।

UPDATE CHANDAULI NEWS

UPDATE CHANDAULI NEWS: 8 साल के एक बच्ची की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बोरे में शव मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।

Chandauli news: (VIDEO) 8 साल के बच्ची की हत्या, बोरे में मिला शव।

8 साल के बच्ची की हत्या

जनपद चंदौली व वाराणसी क्षेत्र अंतर्गत सुजाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र में एक 8 साल के बच्ची की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। शव, बोरे में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर मुग़लसराय पुलिस और वाराणसी पुलिस मौके पर पहुंची।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: तहसील स्तरों पर होगी वसूली, देखें खबर।

Chandauli news: 20 हज़ार का इनामियां गिरफ्तार।



Chandauli news: (VIDEO) 8 साल के बच्ची की हत्या, बोरे में मिला शव।

Chandauli news: (VIDEO) 8 साल के बच्ची की हत्या, बोरे में मिला शव।

जुटी भीड़ के साथ दो जिले की पुलिस की काफी तू-तू मैं-मैं हुई। मौके पर लोग आक्रोशित दिखें। फिलहाल वाराणसी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बच्ची का हत्या कर, शव को बोरे में भरकर फेंक दिया गया। पुलिस, घटना की जांच में जुटी है।


Chandauli news: (VIDEO) 8 साल के बच्ची की हत्या, बोरे में मिला शव।

Chandauli news: (VIDEO) 8 साल के बच्ची की हत्या, बोरे में मिला शव।


कंपोजिट विद्यालय में मिला शव

जानकारी के अनुसार सुजाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय में स्थित एक बोरे में लोगों ने एक बच्ची का शव देखा। शव की शिनाख्त सुजाबाद निवासी शहजादे की पुत्री 8 वर्षीय मायरा के रूप में हुआ। शव मिलने की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन सहित स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए।


Chandauli news: (VIDEO) 8 साल के बच्ची की हत्या, बोरे में मिला शव।

पहुंची दो जिलों की पुलिस

सूचना पर मुग़लसराय कोतवाली पुलिस तथा वाराणसी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर माहौल काफी गर्म था। स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी।



दो जिलों की पुलिस, मृतक के परिजन तथा लोगों को समझाने में जुट गए। पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद लोग माने। इस बाबत मुग़लसराय पुलिस द्वारा बताया गया कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। वाराणसी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। तथा मुग़लसराय पुलिस भी सहयोग में है।


To Top